वर्ल्ड कप से रिलेटेड प्रश्न और ओलंपिक गेम्स जीते मेडल एंड चैंपियंस

वर्ल्ड कप से रिलेटेड प्रश्न और ओलंपिक गेम्स जीते मेडल एंड चैंपियंस

एटीपी चैलेंजर टूर 2015

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन ने 12 जुलाई 2015 को एटीपी चैलेंजर टूर का खिताब जीत लिया सोमदेव ने 3 घंटे 31 मिनट तक चले मैराथन फाइनल मुकाबले में अमेरिका ने डेनियल गुयेन को 7-5, 4-6,7-6 से हराकर यह खिताब जीता| एटीपी चैलेंजर टूर के इतिहास का यह सबसे लंबा मुकाबला रहा इसी के साथ सोमदेव सबसे लंबा एटीपी चैलेंजर टूर फाइनल खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए|

हाले ओपन 2015


दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने 21 जून 2015 को इटली के आंद्रियाससीपी को सीधे सेटों में हराकर आठवीं बार एटीपी गेरी वेबर ओपन हाले टूर्नामेंट का खिताब जीता फेडरर ने फाइनल में सीपी को 7-6,6-4 से हराया यह उनका इस साल चौथा खिताब है इससे पहले उन्होंने ब्रिसबेन दुबई और इस्तांबुल में खिताब जीते थे

Hockey

पुरुष हॉकी विश्व लीग सेमी फाइनल 2015

ऑस्ट्रेलिया ने 5 जुलाई 2015 को मेजबान बेल्जियम को 1-0 से हराकर पुरुष हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल का खिताब जीत लिया ब्रिटेन के खिलाफ कांस्य पदक के प्लेऑफ मुकाबले में भारत 1-5 की हार के साथ विश्व हॉकी लीग सेमीफाइनल में चौथे स्थान पर रहा

महिला हॉकी विश्व लीग सेमी फाइनल 2015

विश्व और ओलंपिक चैंपियन हॉलैंड ने 4 जुलाई 2015 को एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता दक्षिण कोरिया को 2-1से हराकर महिला हॉकी विश्व लीग फाइनल का खिताब जीत लिया ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे स्थान के प्लेऑफ मैच में न्यूजीलैंड को 4-2 से हराकर कांस्य पदक जीता भारत ने जापान के खिलाफ 1-0 की जीत हासिल कर टूर्नामेंट में पांचवां स्थान हासिल किया / भारतीय महिला हॉकी टीम के पास अब वर्ष 2016 में रियो ब्राजील में होने वाले ओलंपिक में खेलने का मौका है अधिकृत तौर पर इसका पता महादीपीय क्वालीफाइंग टूर्नामेंट पूरे होने के बाद अक्टूबर 2015 में चलेगा इससे पहले भारतीय महिला हॉकी टीम ने 1980 मॉस्को ओलंपिक में हिस्सा लिया था

फुटबॉल

महिला विश्व कप 2015

अमेरिका ने 5 जुलाई 2015 को वैंकूवर में खेले गए फाइनल में जापान को 5-2से हराकर फुटबॉल महिला विश्व कप 2015 का खिताब जीता इसी के साथ अमेरिका तीन बार खिताब अपने नाम करने वाली पहली टीम बन गई अमेरिका टीम ने इससे पहले 1991 और 1999 में यह खिताब जीता था इसके अलावा अमेरिका की कार्ली लॉयांड विश्व कप फाइनल में गोल की हैट्रिक लगाने वाली पहली महिला फुटबॉलर बन गई

कोपा अमेरिका कप 2015

चिली ने 5 जुलाई 2015 को सेंटियागो में खेले गए फाइनल में अर्जेंटीना को पेनल्टी शूटआउट में हराकर कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट 2015 का खिताब जीता दोनों टीमें निर्धारित समय में गोल करने में नाकाम रही इसके बाद शूटआउट का सहारा लिया गया जिसमें मेजबानी चिली ने 4-1 से बाजी मारी

फार्मूला वन

ब्रिटिश ग्रा प्री 2015

ब्रिटेन के लुइस हैमिल्टन ने 5 जुलाई 15 को लगातार दूसरी बार मर्सिडीज के लिए ब्रिटिश ग्रा प्री का खिताब जीत लिया इनके टीम स्थाई निकों रोजगर दूसरे स्थान पर रहे जर्मनी के सेबेस्टियन विटल ने फेरारी के लिए तीसरा स्थान हासिल कर लिया

ऑस्ट्रिया ग्रा. प्री.

जर्मन ड्राइवर निकों रोसबर्ग ने 21 जून 2015 को मर्सिडीज के अपने साथी लुईस हैमिल्टन को पीछे छोड़ कर ऑस्ट्रिया ग्रा. प्री. फार्मूला वन रेस का खिताब जीता| विलियम्स कि ब्राजील ड्राइवर फिल्म आशा इस रेस में तीसरे और फरारी के सेबेस्टियन वेटेल चौथे स्थान पर रहे

गोल्फ

जूनियर वर्ल्ड गोल्फ चैंपियनशिप 2015

हरियाणा के शुभम जग लालन ने 17 जुलाई 2015 को सेंटियागो में जूनियर वर्ल्ड गोल्फ चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया 32 रे के मुकाबले के बाद शुभम ने 7 अंडर पार-179 के स्कोर के साथ विजेता ट्रॉफी जीती शुभम गत वर्ष इसमें विजेता रहे

शतरंज

राष्ट्रमंडल शतरंज चैंपियनशिप 2015

ग्रैंडमास्टर और पूर्व विश्व जूनियर चैंपियन अभिजीत गुप्ता ने 1 जुलाई 2015 को नौवें और अंतिम दौरे में अगर दीप दास से ड्रॉ खेलकर मंडल शतरंज चैंपियनशिप 2015 का खिताब जीत लिया महिला वर्ग में पद्मिनी रावत, एस. विजयलक्ष्मी और एस. मीनाक्षी ने अपने मुकाबले जीतकर पदक अपने नाम किए/रावत ने स्वर्ण पदक जीता जबकि विजयलक्ष्मी ने रजत और मीनाक्षी को कांस्य पदक मिला

नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट

बल्गारिया के वेसलिन टोपालोव ने 26 जून 2015 को ग्रैंड शतरंज टूर के पहले टूर्नामेंट नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने टोपालोव के साथ आखिरी दौर की बाजी ड्रॉ खेलकर टूर्नामेंट में दूसरे स्थान हासिल किया / टोपालोव तीन टूर्नामेंट के टूर में अभी शीर्ष पर हैं अगले 2 टूर्नामेंट अमेरिका के सैंसइ में अगस्त 2015 और लंदन में दिसंबर 2015 में खेले जाएंगे

बॉस्केटबॉल

दक्षिणी एशियाई बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप 2015

मौजूदा चैंपियन से भारत ने 5 जुलाई 2015 को बेंगलुरु में खेले गए अंतिम मुकाबले में श्रीलंका को 93-44 से हराकर चौथी दक्षिण एशियाई बॉस्केटबॉल (सावा) चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया दोनों टीमें इस महत्वपूर्ण लीग मैच में अपने पिछले चारों मैच जीतकर परफेक्ट रिकॉर्ड के साथ उतरी थी इस जीत के साथ भारत ने सितंबर 2015 में चीन में होने वाली पिसा एशिया चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया

पेरिस डायमंड लीग 2015

जमैका के फर्राटा धावक आसफा पावेल और दो बार की ओलंपिक चैंपियन शैली एन. फ्रीजर प्राइस ने 4 जुलाई 2015 को पैलेस डायमंड लीग एथलेटिक्स मीट 2015 में क्रम सा पुरुष एवं महिला वर्ग की 100 मीटर दौड़ से जीत ली

चर्चित खिलाड़ी

गेंजेबे दिबाबा

इथोपिया की लंबी दूरी की धाबी गेंजेबे दिबाबा ने 18 जुलाई 2015 को 22 वर्षो का रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए मोनाको डायमंड लीग में 15000 मीटर स्पर्धा जीत ली| दीबाबा ने 3:50:07 के समय के साथ विश्व कीर्तिमान स्थापित करते हुए रेस जीत ली

एमिली मोरेस्मो

फ्रांस के पूर्व दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी एमी मॉरेस्मो को 18 जुलाई 2015 को टेनिस का सर्वोच्च सम्मान देते हुए हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया ब्रिटिश टेनिस स्टार एंडी मरे की कोच मॉरेस्मो हालांकि समारोह में हिस्सा नहीं ले सके 36 वर्षीय मॉरेस्मो के अलावा पैरालंपिक में छह बार के पदक विजेता ऑस्ट्रेलिया के डेबिट हॉल को भी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया कंट्रीब्यूटर वर्ग में नैंसी जेफेट को हॉल ऑफ फेम में जगह मिली

संग्राम सिंह

प्रोफेशनल रेसलर व अभिनेता संग्राम सिंह ने 18 जुलाई 2015 को दक्षिण अफ्रीका के पोर्ट एलिजाबेथ में नेल्सन मंडेला स्टेडियम में कॉमन वेल्थ हैवीवेट चैंपियनशिप जीत ली उन्होंने सन 2011-12 मैं कॉमन वेल्थ हेव वेट चैंपियन लेजेड को हराकर मुकाबले में जीत दर्ज की इस फाइटर के लिए इन्होंने डेथ कॉन्ट्रैक्ट बी साइन किया था

 डब्ल्यडब्यूपी

वर्ल्ड रेसलिंग प्रोफेशनल दक्षिण अफ्रीका का पेशेवर कुश्ती संघ है जिसकी स्थापना 2002 में हुई थी अमेरिका में होने वाली पेशेवर कुश्ती से प्रभावित इन खुशियों की लोकप्रियता इतनी बड़ी कि 2009 में इनका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसारण किया जाने लगा डब्ल्यूडब्ल्यूपी का स्वामित्व मार्क बिएले और अब्दुल कादिर के नाम है

सतनाम भामरा

सतनाम सिंह भामरा 12 जुलाई 2015 को अमेरिकी पेशेवर बॉस्केटबॉल लीग एनबीए में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए सतनाम ने समर लीग में अपनी टीम डलास में मेवरिस्क के लिए न्यू आर लेंस के खिलाफ मुकाबले में पदार्पण किया सतनाम सिंह भामरा को 26 जून को एनबीए के ड्राफ्ट में शामिल किया गया था
इसमें पहले गुरसिमरन सिम गुल्लर अप्रैल 2015 को एनबीए ने खेलने वाले भारतीय मूल के पहले खिलाड़ी बने थे उन्होंने तीन मैचों में सैक्रामेंटो किंग्स का प्रतिनिधित्व किया था

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

वैज्ञानिकों ने 19 जून 2015 को शुरुआती ब्रह्मांड में अब तक पाई गई सबसे चमकीली आकाशगंगा का नाम पुर्तगाल के फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम पर सीआर-7 रखा गया क्रिस्टियानो रोनाल्डो को सीआर-7 नाम से भी जाना जाता है


टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट